एक दर्पण कि अभिलाषा बडी नाज़ुक भावका दर्पण हु में बात बात बात पर तुट जाता हु!! सच्चाई के पथ पर बार बार झुठलाता हु !! देखकर मेरे अदर इंसान बहुत इतराता है बाहर कि काया को देख मन ही मन मुस्कुराता है !! देखकर इंसान के इस अंदाज को में मन ही मन उदास होता हु !! दर्पण होकर भी में झुठ का सामना नही कर पाता हु !! अगर छाक कर देखें इंसान मन के अदर तो बडे दोष नजर आएंगे खुबसुरत चेहरे के पिछे असुर नजर आएंगे !! इसांन अब बस दिखावा और श्रुंगार का आदी है केश भुषा से लेकर वेश भुषा का आदी है !! विचारो कि जिस दिन क्राती नजर आएंगी उस दिन इंसान के जीवन में शाती नजर आएंगी!! मेरा भी जीवन उस दिन सार्थक हो जाएगा दर्पण होने का मुझे भी सौभाग्य प्राप्त हो जाएगा !! मे कभी फिर झुठ नहीं बोल पाऊंगा इंसान तेरी ना कभी में बुराई कर पाऊंगा!! ©Nilesh borse #Love #yrdidi #yrqthindi #brockenheart #jidagi✍🥰 #alone