Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो दिलजानी मांडे दिल की कहानी, तुम दस्त हूं ब



सुनो दिलजानी मांडे दिल की कहानी, 
तुम दस्त हूं बिकानी बदनामी भी सहूंगी मैं |
देव पूजा ठानी हौं नमाज हूं भुलानी,
तज कलमा कुरान सारे गुननि गहूंगी मैं |
सांवरा सलोना सिरताज सिर कुल्हे दिये,
तेरे नेह दाग़ में निदाघ हो दहूंगी मैं |
नंद को फरजंद कुरबान 'ताज' सूरत पै,
हौं तो तुरकानी हिंदुवानी हो रहूंगी मैं |

~ ताजबाई (करौली), कृष्ण की अनन्य भक्त


 #bhajan #bhajantajbai #bhaktiras 
#yqbaba #yqdidi


सुनो दिलजानी मांडे दिल की कहानी, 
तुम दस्त हूं बिकानी बदनामी भी सहूंगी मैं |
देव पूजा ठानी हौं नमाज हूं भुलानी,
तज कलमा कुरान सारे गुननि गहूंगी मैं |
सांवरा सलोना सिरताज सिर कुल्हे दिये,
तेरे नेह दाग़ में निदाघ हो दहूंगी मैं |
नंद को फरजंद कुरबान 'ताज' सूरत पै,
हौं तो तुरकानी हिंदुवानी हो रहूंगी मैं |

~ ताजबाई (करौली), कृष्ण की अनन्य भक्त


 #bhajan #bhajantajbai #bhaktiras 
#yqbaba #yqdidi