जब-जब गमो का बादल छाये 😢 और जिंदगी तुमको सताये जब-जब गम-ए-नासूर ना भाये और जिंदगी तुमको नया पाठ पढ़ाये तब-तब तुम खुद अपनी 😊 माँ बन जाना । जब जब तबीयत नासाज़ अपनी कर लेते हो 🤒 कमी को उसकी बे-इनतेहा महसूस करते हो जानती हूं तुम रोना चाहते हो , मां के आंचल में सोना चाहते हो अफसोस इर्द-गिर्द कोई नहीं है तुम्हारे , तुम इस दर्द को खुद में पिरोना चाहते हो सुनो जब-जब ना मिले जीने का कोई बहाना तब-तब तुम खुद अपनी 😊 माँ बन जाना । जानती हूं आशना में कोई नहीं है तुम्हारा , खुद ही खुद को तुमने दिया है सहारा फिर क्यों लहरो सा बह जाना चाहते हो , क्यों खुद से खुद को खोना चाहते हो 😞 मुट्ठी से फिसलती रेत सी है जिंदगी नादान क्यों इसे जमीन के हवाले सौपना चाहते हो ??? सुनो जब-जब जिंदगी दर्द का पैगाम लाए तब-तब तुम खुद अपनी 😊 माँ बन जाना । बीती कहानी की कैद से निकल जाना , अब तुम नयी जिंदगी को आज़माना और जब-जब याद आ जाए उसकी , जिंदगी खुद के गले लग जाना 😇 तुम खुद को ज़रा भी ना तड़पाना , चाहो तो अर्श में छिपे तारे गिन जाना मोजाज़ा नामुमकिन सा लगता है , बस तुम खुद की आगोश मे समहल जाना जब-जब नींदे तुमको सताए , तुम खुद में ही सिमट जाना तब-तब तुम खुद अपनी माँ बन जाना तुम खुद की कुरबत में निखर जाना तुम खुद अपनी 😊 माँ बन जाना । Become ur own Mother .... Just TAKE CARE......😗 - @nkita (zind@gi) #Nojotovow