मक़रूज़ रहूँगा ऐ वतन तेरे लिए खुदा से ख्वाहिश सदा यही रहेगी हर जन्म में तेरी ही मिट्टी मुझे नसीब हो ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मक़रूज़" "maqruuz" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ऋणी, कर्ज़दार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है debtor, indebted. अब तक आप अपनी रचनाओं में कर्ज़दार शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मक़रूज़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- सभी के ज़ेहन हैं मक़रूज़ क्या क़दीम ओ जदीद ख़ुद अपना नक़्द-ए-दिल-ओ-जां कहीं दिखाई न दे