Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबरंग तुम्हारे अंदर है आओ मिलकर इनसे एक कलाकृति ब

सबरंग तुम्हारे अंदर है 
आओ मिलकर इनसे
एक कलाकृति बनाएँ। 
एक सुंदर आकृति
जिसमें राग द्वेष का कोई रंग ना हो; 
ना कोई रंग हो भेदभाव, धर्म जाति का 
ना ईर्ष्या ना लोभ का।
वह हो सर्वोत्तम कृति,
जो परिपूर्ण हो सच्चाई
ईमानदारी और भाईचारे से;
जो कि सब के प्रति प्रेम भाव रखता हो
जिसमें समावेश हो नैतिकता के रंगों का,
आओ मिलकर एक सर्वोत्तम रचना 
का निर्माण करें अपने भीतर मौजूद रंगों से।
उन 'अनाम' रंगों से मिलकर 
बनाए सुंदरतम रचना
और उससे नाम दें मनुष्य।। सुप्रभात।
रंगों की एक दुनिया आपके अंदर भी मौजूद है। उसे ढूँढिये।
#रंगतुम्हारेअंदर #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#गढ़वालीगर्ल       #anumika
सबरंग तुम्हारे अंदर है 
आओ मिलकर इनसे
एक कलाकृति बनाएँ। 
एक सुंदर आकृति
जिसमें राग द्वेष का कोई रंग ना हो; 
ना कोई रंग हो भेदभाव, धर्म जाति का 
ना ईर्ष्या ना लोभ का।
वह हो सर्वोत्तम कृति,
जो परिपूर्ण हो सच्चाई
ईमानदारी और भाईचारे से;
जो कि सब के प्रति प्रेम भाव रखता हो
जिसमें समावेश हो नैतिकता के रंगों का,
आओ मिलकर एक सर्वोत्तम रचना 
का निर्माण करें अपने भीतर मौजूद रंगों से।
उन 'अनाम' रंगों से मिलकर 
बनाए सुंदरतम रचना
और उससे नाम दें मनुष्य।। सुप्रभात।
रंगों की एक दुनिया आपके अंदर भी मौजूद है। उसे ढूँढिये।
#रंगतुम्हारेअंदर #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#गढ़वालीगर्ल       #anumika