एक जीव को दूसरे जीव से मिलाना मेरा काम है नजदीकियां या दूरियां बनाने का काम जीव अपने स्वार्थ के अनुसार स्वयं करता है इसी कारण एक परिवार में होते हुए भी सभी जीवों की सोच एक समान नहीं होती इसी कारण कोई जीव विपरीत परिस्थिति में भी मुझे सहारा मानता है तो कोई अनुकूल परिस्थिति में मुझको ना मानकर अहम और घमंड में डूब जाता है और यहीं से उसके पतन की प्रक्रिया शुरू होती है ऊं भोले बाबा #namastelondonधर्म_और_आस्था