Nojoto: Largest Storytelling Platform

अरे ... ओ ......सुनो ..... न ...... चलो कहती हूँ आ

अरे ... ओ ......सुनो ..... न ......
चलो कहती हूँ आज,
मैं सिर्फ तेरी हूँ .....
न कभी चाहा तेरे सिवा किसी को,
न कभी खोलूँगी ये दिल किसी के लिए,
सिर्फ तेरी नज़रों की चाहत है मुझे,,,,
खुद को सँवारूंगी सिर्फ तेरे लिए।
देखो .. न ....
बदलियाँ भी छाई हैं ....
बूँदें भी बरसी हैं रुक -रुककर,
शाम .....थोड़ी ठहरी है ,
देखूँ तुझे ,थोड़ा मुड़कर ,
अब आओ न .. फिर से "न जाने के लिए".......
लौ को जलाकर बैठी हूँ सिर्फ़ अपने परवाने के लिए।
बोलो .. न .....
कितना इंतज़ार कराओगे,
मेरे इस नाजुक दिल को..
और कितना तड़पाओगे,
कब लौटकर आओगे ....
दर पे आके बैठी हूँ , तुझको बुलाने के लिए  .......
आकर गले लग जाओ न, सिर्फ मेरा कहलाने के लिए।
कहो .. न .....
अब और कितना रुलाओगे
मेरी इन उदास आँखों को ..
और कितना तरसाओगे ....
कब इनकी प्यास बुझाओगे,
लिये जो सात फ़ेरे हैं ,उन्हें दिल से निभाने के लिए ..
आओ न सात जन्मों तक फिर से बँध जाने के लिए।
🍁 हर जनम में मुझे अपना सिर्फ अपना बनाने के लिये,🍁
🍁 आओ न मेरी ज़िंदगी खुशियों से महकाने के लिए।🍁

सच में हाँ ❣️❣️

©Neel सुनो न...🍁
अरे ... ओ ......सुनो ..... न ......
चलो कहती हूँ आज,
मैं सिर्फ तेरी हूँ .....
न कभी चाहा तेरे सिवा किसी को,
न कभी खोलूँगी ये दिल किसी के लिए,
सिर्फ तेरी नज़रों की चाहत है मुझे,,,,
खुद को सँवारूंगी सिर्फ तेरे लिए।
देखो .. न ....
बदलियाँ भी छाई हैं ....
बूँदें भी बरसी हैं रुक -रुककर,
शाम .....थोड़ी ठहरी है ,
देखूँ तुझे ,थोड़ा मुड़कर ,
अब आओ न .. फिर से "न जाने के लिए".......
लौ को जलाकर बैठी हूँ सिर्फ़ अपने परवाने के लिए।
बोलो .. न .....
कितना इंतज़ार कराओगे,
मेरे इस नाजुक दिल को..
और कितना तड़पाओगे,
कब लौटकर आओगे ....
दर पे आके बैठी हूँ , तुझको बुलाने के लिए  .......
आकर गले लग जाओ न, सिर्फ मेरा कहलाने के लिए।
कहो .. न .....
अब और कितना रुलाओगे
मेरी इन उदास आँखों को ..
और कितना तरसाओगे ....
कब इनकी प्यास बुझाओगे,
लिये जो सात फ़ेरे हैं ,उन्हें दिल से निभाने के लिए ..
आओ न सात जन्मों तक फिर से बँध जाने के लिए।
🍁 हर जनम में मुझे अपना सिर्फ अपना बनाने के लिये,🍁
🍁 आओ न मेरी ज़िंदगी खुशियों से महकाने के लिए।🍁

सच में हाँ ❣️❣️

©Neel सुनो न...🍁
archanasingh1688

Neel

Silver Star
Growing Creator

सुनो न...🍁 #कविता