Nojoto: Largest Storytelling Platform

जितना पढ़ा जितना लिखा और निखरती गयी मैं, तुम बनी म

जितना पढ़ा जितना लिखा और निखरती गयी मैं,
तुम बनी मेरे हदय के भावों की भाषा मेरी कविता की भाषा,
तुममें शब्दों को जोड़-तोड़ सरलता का महत्व समझी मैं,
कोई भाषा इतनी सरल और संवाद प्रिय कैसे होती हैं,
तुम्हें पढ़कर जाना जो शब्द हो उसका अर्थ भी वहीं,
हिंदी की ये अद्भुत विशेषता जान राज भाषा पर गर्व की,
बिंदी का बड़ा महत्व बिंदी यूँही शब्दों पर लगायी तो नया शब्द पाया,
ऐसे निरंतर बढ़ती गयी देशी विदेशी शब्दों को भी खुद में समायी हिंदी,
अज्ञानता के तल से शुरू कर ज्ञानी बनने का सफर हिंदी।

©Priya Gour
  कितना सुखद महसूस हो रहा हैं कि जिसे हम रोज लिखते हैं पढ़ते हैं आज हमारी हिंदी का दिवस हैं सोचिये अगर हिंदी ना होती तो भारत के सभी राज्यों के लोग जो शिक्षित है या साक्षर है या जो साक्षर नहीं है वो आपस में संवाद कैसे कर पाते❣️
नोजोटो पर सब साथ कैसे रह पाते ❤ गर्व इसी बात का है कि भारत भूमि पर जन्म पाया और हिंदी को राज भाषा के रुप में पाया ❤
#हिंदीदिवस 
#14september 5:50
#Hindidiwas
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator
streak icon4

कितना सुखद महसूस हो रहा हैं कि जिसे हम रोज लिखते हैं पढ़ते हैं आज हमारी हिंदी का दिवस हैं सोचिये अगर हिंदी ना होती तो भारत के सभी राज्यों के लोग जो शिक्षित है या साक्षर है या जो साक्षर नहीं है वो आपस में संवाद कैसे कर पाते❣️ नोजोटो पर सब साथ कैसे रह पाते ❤ गर्व इसी बात का है कि भारत भूमि पर जन्म पाया और हिंदी को राज भाषा के रुप में पाया ❤ #हिंदीदिवस #14september 5:50 #Hindidiwas #कविता

540 Views