कितना सुखद महसूस हो रहा हैं कि जिसे हम रोज लिखते हैं पढ़ते हैं आज हमारी हिंदी का दिवस हैं सोचिये अगर हिंदी ना होती तो भारत के सभी राज्यों के लोग जो शिक्षित है या साक्षर है या जो साक्षर नहीं है वो आपस में संवाद कैसे कर पाते❣️
नोजोटो पर सब साथ कैसे रह पाते ❤ गर्व इसी बात का है कि भारत भूमि पर जन्म पाया और हिंदी को राज भाषा के रुप में पाया ❤
#हिंदीदिवस#14september 5:50
#Hindidiwas#कविता