Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहानी-१ कालेज की वो लड़की कालेज अभी शुरू

कहानी-१

        कालेज की वो लड़की

कालेज अभी शुरू हुए थे।नई नई क्लास थी सबकुछ 
नया था।सभी अनजाने थे, धीरे धीरे जब सब मिलते गए तो माहौल दोस्ताना हो गया।अब सभी एक दूसरे को जानते थे।समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला।
सबकुछ अच्छा ही चल रहा था कि देखते देखते एक कहानी चल पड़ी,आप सबको मालूम है न, हां ठीक समझें ये कहानी थी ईश्क की😅।ईश्क हां वही ईश्क जिसमें जो पागल😃 हुआ वो मजनु बन गया और जो पगली हुई वो लैला😅।उस क्लास में एक लड़का था😅 वैसे लड़के और भी थे,पर इस लड़के की बात ही कुछ और थी क्योंकि भाई साधारण थोड़े ही थे क्लास के सी.आर थे😁.............
बहुत सही से हैंडिल कर ली थी भाई ने क्लास बस वो और बात थी की भाई की बात कोई मानता नहीं था।
एक बार तो भाई के साथ लोचा भी हो गया था।भाई का टसन इतना था कि भाई पिटते पिटते बचे,हुआ ये कि भाई ने क्लास की कुछ देवीयों को क्लास में जाने का बोला था फिर क्या था देवीयो का माथा ठनका और ज्यादा कुछ नहीं होंगे आधे एक दर्जन लोग जो न जाने उनके रिश्ते में क्या थे घेर लिया भाई को,पर भाई अपने टसन में थे, बोल दिया कि मारना है तो एक एक करके मारो फिर क्या था यह सुनके सब इमोशनल हो गए और भाई को छोड़ दिया।ये तो अपने भाई का अचिवमेन्ट था।भाई के लाइफ में तूफान तो तब आया 
जब अपने भाई को प्यार हो गया,वो भी ऐसा वेसा नहीं सच्चा वाला।कसम से ये प्यार है न‌ कोरोना के माफिक होता है पता ही नहीं चलता कब और कैसे हो जाता है।
भाई भी अपने फ्लेट होए तो ऐसी लड़की पर जो न ज्यादा सुंदर थी न ही सुशील, पर भाई ये प्यार व्यार न रुप रंग कहां देखता है,होना होता है तो हो ही जाता है।
बस फिर क्या था भाई भी चल पड़े ईश्क की राह पर।
बहुत खास होगी लड़की तभी तो भाई लड़खड़ा गए इस उम्र में।भोली सी सूरत थी, और सीधी साधी न किसी से ज्यादा बात करना न ज्यादा कहीं घूमना बस कालेज और कालेज से घर। कितनी ही लेक्चर होंगे जहां भाई ने विषय से ज्यादा उसको समझनी की कोशिश की होगी।बस में जाते हुए और उतरते हुए उसे देख लेना मानों किसी देवी के दर्शन हो गए हों।पर , किन्तु परन्तु ये इश्क में आ ही जाता है।बस भाई का ईश्क रफ्तार पकड़ने वाला ही था कि भाई को पता चला कि उसकी चाहत का कोई और चाहत है तो फिर क्या था भाई की लव स्टोरी का चैप्टर यहीं समाप्त हो गया खैर अपने भाई को फर्क तो पड़ा पर थोड़ी खुशी भी हुई क्योंकि भाई ने जिसको चाहा था उसको उसकी चाहत मिल गई।

©Dharmendra sharma #college ki wo ladki

#CityEvening
कहानी-१

        कालेज की वो लड़की

कालेज अभी शुरू हुए थे।नई नई क्लास थी सबकुछ 
नया था।सभी अनजाने थे, धीरे धीरे जब सब मिलते गए तो माहौल दोस्ताना हो गया।अब सभी एक दूसरे को जानते थे।समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला।
सबकुछ अच्छा ही चल रहा था कि देखते देखते एक कहानी चल पड़ी,आप सबको मालूम है न, हां ठीक समझें ये कहानी थी ईश्क की😅।ईश्क हां वही ईश्क जिसमें जो पागल😃 हुआ वो मजनु बन गया और जो पगली हुई वो लैला😅।उस क्लास में एक लड़का था😅 वैसे लड़के और भी थे,पर इस लड़के की बात ही कुछ और थी क्योंकि भाई साधारण थोड़े ही थे क्लास के सी.आर थे😁.............
बहुत सही से हैंडिल कर ली थी भाई ने क्लास बस वो और बात थी की भाई की बात कोई मानता नहीं था।
एक बार तो भाई के साथ लोचा भी हो गया था।भाई का टसन इतना था कि भाई पिटते पिटते बचे,हुआ ये कि भाई ने क्लास की कुछ देवीयों को क्लास में जाने का बोला था फिर क्या था देवीयो का माथा ठनका और ज्यादा कुछ नहीं होंगे आधे एक दर्जन लोग जो न जाने उनके रिश्ते में क्या थे घेर लिया भाई को,पर भाई अपने टसन में थे, बोल दिया कि मारना है तो एक एक करके मारो फिर क्या था यह सुनके सब इमोशनल हो गए और भाई को छोड़ दिया।ये तो अपने भाई का अचिवमेन्ट था।भाई के लाइफ में तूफान तो तब आया 
जब अपने भाई को प्यार हो गया,वो भी ऐसा वेसा नहीं सच्चा वाला।कसम से ये प्यार है न‌ कोरोना के माफिक होता है पता ही नहीं चलता कब और कैसे हो जाता है।
भाई भी अपने फ्लेट होए तो ऐसी लड़की पर जो न ज्यादा सुंदर थी न ही सुशील, पर भाई ये प्यार व्यार न रुप रंग कहां देखता है,होना होता है तो हो ही जाता है।
बस फिर क्या था भाई भी चल पड़े ईश्क की राह पर।
बहुत खास होगी लड़की तभी तो भाई लड़खड़ा गए इस उम्र में।भोली सी सूरत थी, और सीधी साधी न किसी से ज्यादा बात करना न ज्यादा कहीं घूमना बस कालेज और कालेज से घर। कितनी ही लेक्चर होंगे जहां भाई ने विषय से ज्यादा उसको समझनी की कोशिश की होगी।बस में जाते हुए और उतरते हुए उसे देख लेना मानों किसी देवी के दर्शन हो गए हों।पर , किन्तु परन्तु ये इश्क में आ ही जाता है।बस भाई का ईश्क रफ्तार पकड़ने वाला ही था कि भाई को पता चला कि उसकी चाहत का कोई और चाहत है तो फिर क्या था भाई की लव स्टोरी का चैप्टर यहीं समाप्त हो गया खैर अपने भाई को फर्क तो पड़ा पर थोड़ी खुशी भी हुई क्योंकि भाई ने जिसको चाहा था उसको उसकी चाहत मिल गई।

©Dharmendra sharma #college ki wo ladki

#CityEvening