तेरे हर सवाल का जवाब हूं मैं, कुछ शब्द नहीं पूरी किताब मैं। तेरी चाहतों की गिनती में न सही, पर तेरी आदतों में बेहिसाब हूं मैं। बेशक सबकी नज़र में सही रही, पर तेरी नज़र से ज़रा खराब हूं मैं। खुशबू गुम हो रही वक्त के साथ, पर तेरे लिए हमेशा ही गुलाब हूं मैं। हीरे की तरह तराशा है मैने खुद को , कोहिनूर नहीं पर तेरे लिए नायब हूं मैं। चमक जैसी भी मेरी कम या ज्यादा, तेरे अंधेरे मिटा दूं वो आफताब हूं मैं। बेशक ख्वाहिशें पूरी कर बोले "रानी" पर फिर भी तेरा अधूरा ख्वाब हूं मैं। ©Sunita Saini (Rani) #गजल #Teri_Chahat #तेरी_मेरी_कहानी #तेरी_जरूरत #Rani #sunita_the_smarty #sunita_saini #Smile