Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं फिर जो कोई गीत लिखूं उस गीत की तू ही बोल बने

मैं फिर जो कोई गीत लिखूं
उस गीत की तू ही बोल बने 
मैं फिर जो कोई ख़्वाब कहुँ 
उस ख़्वाब की तू ही प्रीत बने
हर गीत में मेरे रीत में मेरे 
प्रीत प्रीत मनमीत में मेरे
इक तेरा नाम हो सुमिरन
बस तेरा नाम हो सुमिरन
मैं फिर जो कोई राग गढ़ु 
या फिर कोई मैं काव्य रचूं
उस काव्य की हर इक रचना में
उन शब्दों की संरचना में 
इक तेरा नाम हो सुमिरन
बस तेरा नाम हो सुमिरन
मेरी शब्दों में मेरी बातों में 
मेरे दिल के हर एहसासों में 
तेरे प्यार का संगम साथ रहे 
और याद पुरानी बात रहे 
उन यादो में उन बातों में 
मेरे दिल के उन एहसासों में
इक तेरा नाम हो सुमिरन
बस तेरा नाम हो सुमिरन
 
☺️ मेरी कलम कुछ कहती है ☺️
💐 रतनेश पाठक 💐 मैं फिर जो कोई गीत लिखूं
उस गीत की तू ही बोल बने 

#poem #nojoto #nojotoHindi #quotes #love
मैं फिर जो कोई गीत लिखूं
उस गीत की तू ही बोल बने 
मैं फिर जो कोई ख़्वाब कहुँ 
उस ख़्वाब की तू ही प्रीत बने
हर गीत में मेरे रीत में मेरे 
प्रीत प्रीत मनमीत में मेरे
इक तेरा नाम हो सुमिरन
बस तेरा नाम हो सुमिरन
मैं फिर जो कोई राग गढ़ु 
या फिर कोई मैं काव्य रचूं
उस काव्य की हर इक रचना में
उन शब्दों की संरचना में 
इक तेरा नाम हो सुमिरन
बस तेरा नाम हो सुमिरन
मेरी शब्दों में मेरी बातों में 
मेरे दिल के हर एहसासों में 
तेरे प्यार का संगम साथ रहे 
और याद पुरानी बात रहे 
उन यादो में उन बातों में 
मेरे दिल के उन एहसासों में
इक तेरा नाम हो सुमिरन
बस तेरा नाम हो सुमिरन
 
☺️ मेरी कलम कुछ कहती है ☺️
💐 रतनेश पाठक 💐 मैं फिर जो कोई गीत लिखूं
उस गीत की तू ही बोल बने 

#poem #nojoto #nojotoHindi #quotes #love