Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़म बहुत है जिंदगी में फिर भी मुस्कुरा लेता हूं यू

ग़म बहुत है जिंदगी में
फिर भी मुस्कुरा लेता हूं 
यूं तो कोई अपना नहीं
इसलिए ग़ैरों को अपना बना लेता हूं
सपने नहीं जिन आँखों में
उनमें एक नई ख्वाहिश जगा देता हूं
औरों को हँसते देख 
मैं अपनी ज़िंदगी गुजार लेता हूँ।

©nita kumari
  #Nojotostreakcreation