White मिलकर चलो एक वादा निभाते है दर्द में बनकर सहारा दूजे का चलो हम मुस्कुराते है न किसी की जरूरत है जिंदगी में न किसी को आंसू अपने दिखाते हैं खंजर लिए बैठे है न जाने कितने ही राहों में किनारा कर सभी से चलो हम सपने सजाते है मिलकर चलो एक वादा निभाते हैं मिलकर चलो एक वादा निभाते है दर्द में बनकर सहारा दूजे का चलो हम मुस्कुराते है ©sushil. #Sad_Status M.K.kanaujiya