Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोड़ो ना ये सफेद बालों की फ़िक्र कोई तो होगा, जो तु

छोड़ो ना
ये सफेद बालों की फ़िक्र
कोई तो होगा, 
जो तुम्हारी सिर्फ माथे की बिंदी पर मरता होगा.

छोड़ो ना  
बढ़ते हुए वज़न की फ़िक्र।
कोई तो होगा, 
जो सिर्फ तुम्हारे खूबसूरत दिल पे मरता होगा।।

छोड़ो ना 
ये गालों पे आने वाली सिलवटों की फ़िक्र।
कोई तो होगा, 
जो सिर्फ तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान पे मरता होगा।।
 
छोड़ो ना
तुम वही करो, 
जिससे तुम्हारे दिल को खुशी मिले।
क्योंकि कोई तो होगा, 
जो सिर्फ तुम्हारे खुश होने पे मरता होगा...
 ✍️राहुल सैनी ✍️
गुमनाम आशिक

©Rahul Kumar Saini #solumate
छोड़ो ना
ये सफेद बालों की फ़िक्र
कोई तो होगा, 
जो तुम्हारी सिर्फ माथे की बिंदी पर मरता होगा.

छोड़ो ना  
बढ़ते हुए वज़न की फ़िक्र।
कोई तो होगा, 
जो सिर्फ तुम्हारे खूबसूरत दिल पे मरता होगा।।

छोड़ो ना 
ये गालों पे आने वाली सिलवटों की फ़िक्र।
कोई तो होगा, 
जो सिर्फ तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान पे मरता होगा।।
 
छोड़ो ना
तुम वही करो, 
जिससे तुम्हारे दिल को खुशी मिले।
क्योंकि कोई तो होगा, 
जो सिर्फ तुम्हारे खुश होने पे मरता होगा...
 ✍️राहुल सैनी ✍️
गुमनाम आशिक

©Rahul Kumar Saini #solumate