White हँसने नहीं देता कभी रोने नहीं देता ये दिल तो कोई काम भी होने नहीं देता तुम माँग रहे हो मिरे दिल से मिरी ख़्वाहिश बच्चा तो कभी अपने खिलौने नहीं देता मैं आप उठाता हूँ शब-ओ-रोज़ की ज़िल्लत ये बोझ किसी और को ढोने नहीं देता वो कौन है उस से तो मैं वाक़िफ़ भी नहीं हूँ जो मुझ को किसी और का होने नहीं देता अब्बास ताबिश पुस्तक : अगर मैं शेर न कहता ©Sircastic Saurabh #अब्बास ताबिश#अगर मैं शेर न कहता Yash mehta #काव्यार्पण