Nojoto: Largest Storytelling Platform

"हम अक्सर नाव पर इस भरोसे बैठते है कि, वो नाव मुझे

"हम अक्सर नाव पर इस भरोसे बैठते है कि,
वो नाव मुझे सही सलामत नदी पार करा देगी,
लेकिन वो नाव कितना भी अच्छा हो वो आपको नदी पार
तभी करा सकती है जब उसे चलाने वाला नाविक उसे ठीक तरीके 
से चलाए,

ठीक उसी प्रकार पति - पत्नी है,
पत्नी एक नाव है , और आप(पति) उसके नाविक,
अगर आप उसे प्यार से रखेंगे, समय समय पर उसकी देखभाल करेंगे,
उसकी जरूरतों को समझेंगे,उसका आदर सम्मान करेंगे,
और उस पर भरोसा रखेंगे,
 तो यकीनन
  आपकी जिंदगी दुखों के लहरों के किसी भी मझधार 
में फसी हो वो उसे जरूर बाहर निकालेगी  और 
आपको साथ लेकर ही जीवन रूपी नदी को पार करेगी।।।


"एक और बात - पति -पत्नी के रिश्ते में विश्वास का न होना नाव में ऐसे
 छेद होने के समान है जिसका पता शायद आपको न हो, 
परंतु वो धीरे धीरे पानी को आगोस में समा रही होगी, अर्थात वो आपसे दूर जा रही होगी, इसलिए एक दूसरे पर विश्वास का होना बहुत जरूरी है।

🙏अपनी पत्नी का आदर करें सम्मान करे🙏

©Subham Dubey
  #Valley 
#Love
subhamdubey3322

Subham Dubey

New Creator

#Valley Love

266 Views