इश्क़ की अर्जियां डाल दी ,तुम्हारे दिल में मैंने आंखो से लिख - लिख कर के बसा लो दिल में मुझे अब तुम मुस्कुराओ मुझे देख - देख कर के कभी जुल्फें सवारो ,कभी पल्लू सम्हालो गिराओ बिजलियां एक - एक कर के कर दो इशारे - कुछ आंखो से , कुछ ओंठो से तो लगे , मारती हो - फ्लाइंग किस फेंक - फेंक कर के गिर गई है मेरी कीमत , मोहब्बत के बाजारों में तुम्हारी एक अदा पर , कई दफा बिक - बिक के आती है कशिश ऐसी , बताओ कैसे आवाज़ों में आती हो कहां से , बताओ ये सब सीख - सिख कर के #poeticPandey #GAURAVpandeyPoet कैसे #nojotohindi