और यही बात गली गली में सखियों सहेलियों या दोस्तों या यारों को बेवजह बताकर सामाजिक जीवन को राजनैतिक बनाना मतलब कान में फूँक मारकर इंसानियत की हत्या कर असंतोष, अनैतिकता, अविश्वास, द्वेष, लोभ, मोह, माद, मात्सर्यता इत्यादि फैलाना और पापाचार फैला अपना मन मैला करना मतलब अपनी अंतरात्मा पर भी कान में फूँक मारने के समान ही है । आदमी अब ख़ुद आत्मनिर्भर बनकर स्वयंसेवी राजा बनने लगा ।— % & ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_403 👉 कान में फूँक मारना मुहावरे का अर्थ - किसी को अपनी बात से प्रभावित करना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।