जो हो गई खत्म उस बात को, बढ़ा कर क्या करना? जो बीत गया है उस, इतिहास को दोहरा कर क्या करना? हो गए हम दूर एक दूजे से तो, फिर से पास बुला कर क्या करना? बिताए थे एक रोज़ कुछ लम्हें साथ, उन लम्हों की याद दिला कर क्या करना? हो गए हैं जो ख़्वाब दफन कहीं, उस ख़्वाब को जगा कर क्या करना ? तुम थे मेरे दिल के सबसे करीब, ये दुनिया को बता कर क्या करना? #SHIVANGI ASTHANA SA 🖋️❤️ ©Shivangi Asthana #kyakarna