मुझे जिंदगी में कितने भी हसीन चेहरे मिल जाए, पर हर बार दिल तेरी ही ख्वाहिश करेगा। दिल हर बार ख्वाहिश करे भी तो क्यूं ना करे तेरी, हर रोज अपनी दुआओं में जिसने तुम्हें मांगा, भला तू ही सोच वो तेरे सिवा किसी और पर क्यूं मरेगा।। ©Manish Singh जिंदगी में दिल हर बार ख्वाहिश तेरी ही करेगा.... #couples #मोहब्बत #चाहत #ख्वाहिश #जरूरत #इंतजार #इबादत #तेरेसंग