Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर स्त्री को हक है प्रेम के बंधन में बंधने का जब

हर स्त्री को हक है
प्रेम के बंधन में बंधने का 
जब वो सबके लिए सब
कुछ कर सकती हैं 
तो उसको भी हक है 
हंसने का 
अपने लिए एक पल 
जीने का 
हर बार वो ही क्यू 
अपनी खुशी को मारे 
फिर भी महान न कहलाए l

©shefalika chourasiya
  #womeninternational