Nojoto: Largest Storytelling Platform

होकर दूर हम तुमसे तुम्हारा फिक्र करते हैं भरी मेह

होकर दूर हम तुमसे तुम्हारा फिक्र करते हैं

भरी मेहफिल मे जाकरके तुम्हारा जिक्र करते हैं

अपनी हर गजल और गीत में तुम्हें गुनगुनाता हूं

तुम से हर जुड़ी वो  चीज अब पवित्र लगते हैं

                    होकर दूर हम तुमसे तुम्हारा फिक्र करते हैं..

खुद को आईने में जब भी देखता हूं कभी

उस आईने में भी तुम्हारा चित्र रहते हैं

                     होकर दूर हम तुमसे तुम्हारा फिक्र करते हैं..

तुम्हारी हर पुरानी खत को मैं रोज पढ़ता हूं

उन खत में तेरी हाथों का इत्र रहते हैं

                      होकर दूर हम तुमसे तुम्हारा फिक्र करते हैं..

जब तन्हाई की जंजीर मेरे ओर बढ़ता है

तेरा नाम लेकर हम वहां बेफिक्र रहते हैं

                       होकर दूर हम तुमसे तुम्हारा फिक्र करते हैं..

©writer Ramu kumar #writerRamukumar 
#HeartBreak  Neetu Maurya Pramodini Mohapatra sandhya maurya Sadanand Kumar Dinesh kumar gangwar
होकर दूर हम तुमसे तुम्हारा फिक्र करते हैं

भरी मेहफिल मे जाकरके तुम्हारा जिक्र करते हैं

अपनी हर गजल और गीत में तुम्हें गुनगुनाता हूं

तुम से हर जुड़ी वो  चीज अब पवित्र लगते हैं

                    होकर दूर हम तुमसे तुम्हारा फिक्र करते हैं..

खुद को आईने में जब भी देखता हूं कभी

उस आईने में भी तुम्हारा चित्र रहते हैं

                     होकर दूर हम तुमसे तुम्हारा फिक्र करते हैं..

तुम्हारी हर पुरानी खत को मैं रोज पढ़ता हूं

उन खत में तेरी हाथों का इत्र रहते हैं

                      होकर दूर हम तुमसे तुम्हारा फिक्र करते हैं..

जब तन्हाई की जंजीर मेरे ओर बढ़ता है

तेरा नाम लेकर हम वहां बेफिक्र रहते हैं

                       होकर दूर हम तुमसे तुम्हारा फिक्र करते हैं..

©writer Ramu kumar #writerRamukumar 
#HeartBreak  Neetu Maurya Pramodini Mohapatra sandhya maurya Sadanand Kumar Dinesh kumar gangwar