Nojoto: Largest Storytelling Platform

बस एक ही तमन्ना बची है दिल में, के लिखते लिखते🖋️म

बस एक ही तमन्ना बची है दिल में,
के लिखते लिखते🖋️मर जाऊं

बादलों की तरह बरसूं भी न
और बारिश की बूंदें बन जाऊं,

उसके दिखावें का कारण समझ आया मुझे,
मेरे जहन में शामिल होना था उसे...🙄

पर दिल करता है ऐसे इंसान को
भरे बाज़ार बुलाऊँ और खींच कर एक लगाऊँ

हरक़तें बेहिसाब थी उसकी
हमनें जाने क्यों हर बार छुपाई😣

पर बस अब दिल करता
सारी स्याहीं उस पर गिराऊं,,, और बस 
लिखते लिखते ही मर जाऊं©अरुणाkp® #लिखते_लिखते #aruna #अरुणा
#clouds
बस एक ही तमन्ना बची है दिल में,
के लिखते लिखते🖋️मर जाऊं

बादलों की तरह बरसूं भी न
और बारिश की बूंदें बन जाऊं,

उसके दिखावें का कारण समझ आया मुझे,
मेरे जहन में शामिल होना था उसे...🙄

पर दिल करता है ऐसे इंसान को
भरे बाज़ार बुलाऊँ और खींच कर एक लगाऊँ

हरक़तें बेहिसाब थी उसकी
हमनें जाने क्यों हर बार छुपाई😣

पर बस अब दिल करता
सारी स्याहीं उस पर गिराऊं,,, और बस 
लिखते लिखते ही मर जाऊं©अरुणाkp® #लिखते_लिखते #aruna #अरुणा
#clouds