कटखनी बिल्ली सी हो गयी हैं यादें तुम्हारी फुदक कर चली आती हैं मन के दरीचों से और काटती हैं..! वैसे.. दिसम्बर अभी बहुत बाँकी है जल्द मिलेंगे किसी नज़्म में तब तक गर बर्फ़ गिर जाए तो उस पे उँगली से मेरा नाम लिख देना और गुड़ संग ज़रा सा चख लेना.. ©KaushalAlmora #decemberreminders #दिसम्बरwithkaushalalmora #kaushalalmora #yqdidi #december #life #winter #रोजकाडोजwithkaushalalmora