Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक मुलाकात जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll एक तू एक

एक मुलाकात

जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll
एक तू एक मै और बस हमारी ये कहानी उम्र भर हमारे साथ होगीl

जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll
हर बात का जवाब तुझसे माँगूँगी l

जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll
हर गिरते आँसू का हिसाब तुझसे माँगूँगी l

जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll
हर सोच का ख्याल तुझसे माँगूगीl

जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll
गुजरे लम्हों की खुशीयां तुझसे माँगूँगीl  
        
 जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll
एक प्यारा सा बंधन फिर एक बार तुझसे माँगूँगी l

जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll
तू बंध जायेगा मेरे बंधन में.. मैं फिर एक बार तेरी होजाऊंगी l

जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll
इस चमकते आसमां में सितारों से भरी रात हमारी होगीl

जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll
एक तू एक मै और बस हमारी ये कहानी उम्र भर हमारे साथ होगी l

फिर एक बार एक मुलाकात हमारी होगी ll

©Shreshtha Sharma
  #shreshthasharmatruefact

एक मुलाकात

#shreshthasharmatruefact एक मुलाकात

144 Views