मां तू हल्का सा भी मुस्कुरा दे तो हंस कर खिल जायेगी यह ज़िन्दगी बस चुपके से आकर कभी प्यार से सहला दे तो खोकर भी मिल जायेगी यह ज़िन्दगी तेरी दुआओं के साए में आसानी से गुज़र रहा है यह मुश्किलों की तपिश का सफ़र थामें रखेगी हर क़दम तू मेरा हाथ तो कांटों पर भी फूलों सी कट जायेगी यह ज़िन्दगी ©Roohi Quadri #MAA #MaaBetiLove #Puresoul