Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ऐसा नहीं है तेरे बरस जाने की खुशी नहीं है म

White ऐसा नहीं है तेरे बरस जाने की
 खुशी नहीं है मुझे 
तू बरसा लेकिन जरा देर से 
देह जल चुकी थी तब तक मेरी 
और तू केवल राख को बुझा रहा था 
हां भीग गई हूं अब मैं
 मिट्टी में सिमटी राख में 
और बह गई हूं उनमें 
जो पुरानी यादों को अक्सर मिटा देती है 
कोशिश करो निश्छल भाव से अगर 
हो सके तो ढूंढ लाना मुझे वहां से 
मेरा दर्द जहां अंधेरों में डूब चुका है

©Rashmi painuly
  #weatherशायरी लव स्टोरी

#weatherशायरी लव स्टोरी

189 Views