तेरे इश्क़ का रंग ऐसा चढ़ा मुझपर, सारे रंग मुझे फीके लगने लगे खुशियों के अब चल पड़े हैं सिलसिले, दिल में मेरे नए अरमान जगने लगे ज़िंदगी से हमें रहा ना कोई शिकवा, जब से दिल में हमारे तुम्हारी मोहब्बत के फूल खिले ♥️ Challenge-873 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।