Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हमें बदनाम किया भी तो खुद की बेगुनाही ने

White हमें  बदनाम किया  भी तो  खुद की  बेगुनाही ने
    सिर्फ तोड़ा है  बिखेरा नहीं जिंदगी की तबाही ने

डूबने  वाला ही  जानता है  किस कदर तड़पा वो
    किसने कहा कसूर पानी का उसे मारा गहराई ने

ज़ख्म नासूर बन जाते तो भी बसर कर लेते हम
    हमें तो हर पल काट खाया है कमबख्त तन्हाई ने

किसी को शोरगुल से फर्क नहीं पड़ता आजकल
    और किसी की नींद उड़ाई सिर्फ एक शहनाई ने

लोग  जान तक दे देते हैं इश्क में हारकर यहां 
    और हमें तो जीना सिखाया है  इस बेवफाई ने

मैं कारवां ले चला था  अपनो का इस जमाने में
     और वक्त आने पे छोड़ दिया खुद की परछाई ने..!!

©Kalpana_Shukla_UP_74 shubh bichar #Thinking #loV€fOR€v€R #t20_worldcup_2024 #kalpanashukla
White हमें  बदनाम किया  भी तो  खुद की  बेगुनाही ने
    सिर्फ तोड़ा है  बिखेरा नहीं जिंदगी की तबाही ने

डूबने  वाला ही  जानता है  किस कदर तड़पा वो
    किसने कहा कसूर पानी का उसे मारा गहराई ने

ज़ख्म नासूर बन जाते तो भी बसर कर लेते हम
    हमें तो हर पल काट खाया है कमबख्त तन्हाई ने

किसी को शोरगुल से फर्क नहीं पड़ता आजकल
    और किसी की नींद उड़ाई सिर्फ एक शहनाई ने

लोग  जान तक दे देते हैं इश्क में हारकर यहां 
    और हमें तो जीना सिखाया है  इस बेवफाई ने

मैं कारवां ले चला था  अपनो का इस जमाने में
     और वक्त आने पे छोड़ दिया खुद की परछाई ने..!!

©Kalpana_Shukla_UP_74 shubh bichar #Thinking #loV€fOR€v€R #t20_worldcup_2024 #kalpanashukla