“डायरी ज़िन्दगी की अधूरी छूट गयी है, मेरी कलम तेरी स्याही के बिन टूट गयी है। हाथ कांपते है लिखते वक़्त उस आखिरी पन्ने को, जबसे लकीरें मेरी जो तुझसे रूठ गयी है।” #अमर_प्रेम Pragya Sharma ज़रा गौर कीजिए, कई दिनों बाद लिखा है ऐसा कुछ। 😎 #हिंदी #अमर_प्रेम #faujikealfaaz #kuldeepsharma #ballpen #yqdidi