हमारी फैमिली प्रेम का कोष है भरा-पूरा है यह संघर्षरत है यह चुनौति के मध्य प्रेरणा स्रोत यह स्वार्थ के विरुद्ध शुद्ध भाव है यह कठिनाई में यह अभेद्य किला है सुख में मुस्कान चमकीला है यह हमारी फैमिली हमारा उद्घोष है पहचान है💟 हम रूठ जाते हैं, हमें मनाया जाता है परिवार गलती नहीं देखता दिल देखता है अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।