मैं आज भी गुलाम हूं । मैं आज भी नीलाम हूं । आजादी के 75 वर्ष बीत चुके पर मैं आज भी गुलाम हूं। अग्रेजो ने खूब अत्याचार किये हम पर, खूब जुल्म ढाए हम सब के ऊपर पर मैं आज भी गुलाम हूं । अग्रेजो ने हमारे जिस्म को गुलाम बनाया हमको मजदूर बनाया हमको नोकर बनाया आज अंग्रेज नही है । फिर भी मैं आज भी गुलाम हूं । तब हम शारिरिक गुलाम थे । आज हम मानसिक गुलाम है । ये इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ये मोबाइल ये फ़ोन आज इंनने हमको खूब गुलाम बनाया इनके अत्याचार से हमको आजाद करने आएगा कोई भगत या शुभाष पता नही । पर मैं आज भी गुलाम हूं । मैं आज भी नीलाम हूं । ©suraj silodi #गुलाम #Nojoto #surajsilori #15august #स्वतंत्रता Heartless Girl ❣❣ kanishka Lucky pandit shayari dill ke kittu❤