मुझसे देखी ना जाती उदासी तेरी! तू ख़ुश रहे भले दूर ही सही! औरों की जान संकट में देख तू बहुत घबराया है- भूल मत एक मजबूत इंसान है तू, तू है बहुत साहसी! 🌝प्रतियोगिता- 212🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌹"उदासी"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I