Nojoto: Largest Storytelling Platform

“THE SORRY" एक अनोखा शब्द जो सालों से मेरे text dr

“THE SORRY"
एक अनोखा शब्द जो सालों से मेरे text draft में पड़ा हुआ है,
कभी तो ये पहुंचेगा तुम्हारे पास इस जिद्द पर अड़ा हुआ है।
सालों से मैं इतनी भी हिम्मत जुटा नहीं पाया,
मैं आज भी तुम्हें SORRY बोल नहीं पाया।
गलती मेरी थी ये तो बेशक हम मानते है,
शायद तुम माफ ना करो ये भी जानते है।
जिंदगी में मुझे तुमने अच्छा–बुरा काफी कुछ सिखाया,
मगर इन सब में एक SORRY बोलना क्यों नहीं बताया।
खत SORRY का लेकर वो कबूतर आज भी उड़ने को तैयार है,
मगर दिल के गलियारों से आ रही आवाज की अब सारी कोशिशें बेकार है। Sorry 😔
#anmols 
#originals 
#sorry #sorrybyheart #sorryformistakes #sorryquotes
“THE SORRY"
एक अनोखा शब्द जो सालों से मेरे text draft में पड़ा हुआ है,
कभी तो ये पहुंचेगा तुम्हारे पास इस जिद्द पर अड़ा हुआ है।
सालों से मैं इतनी भी हिम्मत जुटा नहीं पाया,
मैं आज भी तुम्हें SORRY बोल नहीं पाया।
गलती मेरी थी ये तो बेशक हम मानते है,
शायद तुम माफ ना करो ये भी जानते है।
जिंदगी में मुझे तुमने अच्छा–बुरा काफी कुछ सिखाया,
मगर इन सब में एक SORRY बोलना क्यों नहीं बताया।
खत SORRY का लेकर वो कबूतर आज भी उड़ने को तैयार है,
मगर दिल के गलियारों से आ रही आवाज की अब सारी कोशिशें बेकार है। Sorry 😔
#anmols 
#originals 
#sorry #sorrybyheart #sorryformistakes #sorryquotes