Nojoto: Largest Storytelling Platform

झुकी झुकी सी नज़र बेकरार है कि नहीं, दबा दबा सा ह

झुकी झुकी सी नज़र बेकरार है कि नहीं, 
दबा दबा सा ही सही, दिल में प्यार है कि नहीं..... 
मुकम्मल कर दे जो हमारे रिश्ते को, 
मेरी तरह उन लम्हों का तुम्हें इंतज़ार है कि नहीं..... 

ये दूरियाँ तो सिर्फ दो राहों की, 
इन दूरियों में भी तुम्हें करार है कि नहीं..... 
झुकी झुकी सी नज़र बेकरार है कि नहीं, 
दबा दबा सा ही सही, दिल में प्यार है कि नहीं..... झुकी झुकी सी नज़र बेकरार है कि नहीं..... 
#Nojotoapp
इस शेर की प्रथम दो पंक्तियाँ महान ग़ज़ल सम्राट व गीतकार जगजीत सिंह जी(🙏🏻🙏🏻) के गीत की है, इसे आधार बनाकर इस शेर को पूर्ण किया है। आशा है यह आपको पसंद आयेगी।    Ritika suryavanshi Soumya Jain suman# pooja negi# Pranshi Singh
झुकी झुकी सी नज़र बेकरार है कि नहीं, 
दबा दबा सा ही सही, दिल में प्यार है कि नहीं..... 
मुकम्मल कर दे जो हमारे रिश्ते को, 
मेरी तरह उन लम्हों का तुम्हें इंतज़ार है कि नहीं..... 

ये दूरियाँ तो सिर्फ दो राहों की, 
इन दूरियों में भी तुम्हें करार है कि नहीं..... 
झुकी झुकी सी नज़र बेकरार है कि नहीं, 
दबा दबा सा ही सही, दिल में प्यार है कि नहीं..... झुकी झुकी सी नज़र बेकरार है कि नहीं..... 
#Nojotoapp
इस शेर की प्रथम दो पंक्तियाँ महान ग़ज़ल सम्राट व गीतकार जगजीत सिंह जी(🙏🏻🙏🏻) के गीत की है, इसे आधार बनाकर इस शेर को पूर्ण किया है। आशा है यह आपको पसंद आयेगी।    Ritika suryavanshi Soumya Jain suman# pooja negi# Pranshi Singh
adityakumar6374

Aditya Kumar

Bronze Star
New Creator