Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब से काट कर कहीं रख देगी मुझे आवारा कर के एक ऐसी

सब से काट कर कहीं रख देगी मुझे आवारा कर के 
एक ऐसी लड़की है इन्स्टाग्राम पे यार अपर्णा कर के

उसे खरीदना है तो खरीद ले आज हि इसे किसी वक़्त
फ़क़त उसके लिए बेच रहा हूँ दिल एकदम सस्ता कर के

य़कीनन हाँ बोली तो महज घटा होगा मिरा बहुत बड़ा
मार - मार कर सुधार देगी वो एक दिन में वफ़ा कर के 

खोल दो ज़ुल्फे बंधे जुल्फों में तुम्हें देख लग रहा ऐसे
जैसे पी रहा हूँ बहिशत में अदरक वाली चाय ठंडा कर के 

हाँ मुझे नहीं आया कभी इजहार करना गुलाब से म'गर 
करता हूँ खुद को तुम्हारे नाम सामने तुम्हारे सजदा कर के  #कुनु
#love 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu 
#restzone
सब से काट कर कहीं रख देगी मुझे आवारा कर के 
एक ऐसी लड़की है इन्स्टाग्राम पे यार अपर्णा कर के

उसे खरीदना है तो खरीद ले आज हि इसे किसी वक़्त
फ़क़त उसके लिए बेच रहा हूँ दिल एकदम सस्ता कर के

य़कीनन हाँ बोली तो महज घटा होगा मिरा बहुत बड़ा
मार - मार कर सुधार देगी वो एक दिन में वफ़ा कर के 

खोल दो ज़ुल्फे बंधे जुल्फों में तुम्हें देख लग रहा ऐसे
जैसे पी रहा हूँ बहिशत में अदरक वाली चाय ठंडा कर के 

हाँ मुझे नहीं आया कभी इजहार करना गुलाब से म'गर 
करता हूँ खुद को तुम्हारे नाम सामने तुम्हारे सजदा कर के  #कुनु
#love 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu 
#restzone
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator