Nojoto: Largest Storytelling Platform

गीत भारत के बेटे आखिरी सांस तक अब लड़ेंगे सुनो हम

गीत
भारत के बेटे

आखिरी सांस तक अब लड़ेंगे सुनो 
हम हैं भारत के बेटे डरेंगे नहीं
हमसे टकराओगे धूल हो जाओगे
सर पे साया है माँ की मरेंगे नहीं!
अब तो मुझको न परवाह दुनिया की है 
साथ कोई रहे ना रहे ना फिकर
रण मे तुमको ये दम भी दिखा देंगे हम
कौन है निम्न है कौन कितना शिखर
चीर दुश्मन की छाती निकालूं लहू 
हम वो चट्टान हैं जो ढहेंगे नहीं!
हमसे टकराओगे धूल हो जाओगे 
सर पे साया है माँ की मरेंगे नहीं!
तू किया जो नहीं वो भी कर जायेंगे
हद से अपने सुनो हम गुजर जायेंगे
तेरी चालांकी अब तो चलेगी नहीं 
तू रहेगा वंही हम शिखर जायेंगे
साथ अब तक चला ना चलेगा कोई 
फिर भी हम तो अकेले रहेंगे नहीं!
हमसे टकराओगे धूल हो जाओगे 
सर पे साया है माँ की मरेंगे नहीं!
ये नया दौर है कोई भी कम नहीं 
छोड़ दे भोकना बात मे दम नहीं 
हौसलों मे हैं पर हम तो उड़ जायेंगे 
माँ का आशीष है कोई भी गम नहीं 
ये है चेतावनी आखिरी तू समझ 
अब तो भिड़ जायेंगे कुछ कहेंगे नहीं!
हमसे टकराओगे धूल हो जाओगे 
सर पे साया है माँ की मरेंगे नहीं!

कवि प्रशांत प्रसून
प्रयागराज उप्र
7619041493 #antichildlabourday by kavi Prasoon
गीत
भारत के बेटे

आखिरी सांस तक अब लड़ेंगे सुनो 
हम हैं भारत के बेटे डरेंगे नहीं
हमसे टकराओगे धूल हो जाओगे
सर पे साया है माँ की मरेंगे नहीं!
अब तो मुझको न परवाह दुनिया की है 
साथ कोई रहे ना रहे ना फिकर
रण मे तुमको ये दम भी दिखा देंगे हम
कौन है निम्न है कौन कितना शिखर
चीर दुश्मन की छाती निकालूं लहू 
हम वो चट्टान हैं जो ढहेंगे नहीं!
हमसे टकराओगे धूल हो जाओगे 
सर पे साया है माँ की मरेंगे नहीं!
तू किया जो नहीं वो भी कर जायेंगे
हद से अपने सुनो हम गुजर जायेंगे
तेरी चालांकी अब तो चलेगी नहीं 
तू रहेगा वंही हम शिखर जायेंगे
साथ अब तक चला ना चलेगा कोई 
फिर भी हम तो अकेले रहेंगे नहीं!
हमसे टकराओगे धूल हो जाओगे 
सर पे साया है माँ की मरेंगे नहीं!
ये नया दौर है कोई भी कम नहीं 
छोड़ दे भोकना बात मे दम नहीं 
हौसलों मे हैं पर हम तो उड़ जायेंगे 
माँ का आशीष है कोई भी गम नहीं 
ये है चेतावनी आखिरी तू समझ 
अब तो भिड़ जायेंगे कुछ कहेंगे नहीं!
हमसे टकराओगे धूल हो जाओगे 
सर पे साया है माँ की मरेंगे नहीं!

कवि प्रशांत प्रसून
प्रयागराज उप्र
7619041493 #antichildlabourday by kavi Prasoon