Nojoto: Largest Storytelling Platform

तूने फ़ेरी निगाहें, तो अंधेरा हुआ तुझे यूँ देख कर,

तूने फ़ेरी निगाहें, तो अंधेरा हुआ
तुझे यूँ देख कर, में ख़ामोश खड़ा हुआ, 
सूरज भूल बैठा उगना, तेरी निगाहों में खो कर.. 
चाँद भी शर्मा उठा, ये तेरी जुल्फो में उलझ कर

©Kalpana_poetrygirl निगाहें........ 


#anandmohanjha #Internetjockey #nojota #nojotohindi गौरव आनंद श्रीवास्तव ঔৣRiຮђi "कृष्णा राजपूत " ꂦJꀍꍏL (ओझल )