Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो भी सुकुवार पैदा हुआ ज़मीन पर लोटकर वो चीज़ो की ख़ा

वो भी सुकुवार पैदा हुआ
ज़मीन पर लोटकर वो चीज़ो की
ख़ातिर जिद कर के अपने होने
का एहसास कराता है
जैसे जैसे उम्र बढ़ रही है
ध्यान माँ से पिता की ओर भी जाने लगा है
पिता की मज़बूरियों ने उसे ज़िम्मेदारी
का अर्थ सिखाया है,घर की ख़ातिर 
घर से निकलने को है मजबूर
सोचता है कोई तो ठौर मिले
लेकिन कुछ अपने जो अनजाने से है 
उनसे  सीख रहा है वो चालाकियाँ
दुनिया से उसने सीखा है जुरअत
अपने ख़्वाबों के सहारे वो 
निकला स्कूल से कॉलेज तक
कॉलेज से नौकरी की तलाश में
वो भी रोता है, वो भी डरता है
मिज़ाज़ से बेतरतीब और अक्खड़ वो
आज़कल ज़माने की बदतमीज़ी भी सहता है
मानो अंतर्मन में सिसकना ही नियति हो
चौकठ दर चौकठ अस्तित्व तलाशते 
उस लड़के से मुझें घोर सहानुभूति है,
उसकी यात्रा मुझें अपनी सी लगती है! कोई तो ठौर मिले(कविता)


वो भी सुकुवार पैदा हुआ
ज़मीन पर लोटकर वो चीज़ो के
ख़ातिर जिद कर कर के अपने होने
का एहसास कराता है
जैसे जैसे उम्र बढ़ रही है
वो भी सुकुवार पैदा हुआ
ज़मीन पर लोटकर वो चीज़ो की
ख़ातिर जिद कर के अपने होने
का एहसास कराता है
जैसे जैसे उम्र बढ़ रही है
ध्यान माँ से पिता की ओर भी जाने लगा है
पिता की मज़बूरियों ने उसे ज़िम्मेदारी
का अर्थ सिखाया है,घर की ख़ातिर 
घर से निकलने को है मजबूर
सोचता है कोई तो ठौर मिले
लेकिन कुछ अपने जो अनजाने से है 
उनसे  सीख रहा है वो चालाकियाँ
दुनिया से उसने सीखा है जुरअत
अपने ख़्वाबों के सहारे वो 
निकला स्कूल से कॉलेज तक
कॉलेज से नौकरी की तलाश में
वो भी रोता है, वो भी डरता है
मिज़ाज़ से बेतरतीब और अक्खड़ वो
आज़कल ज़माने की बदतमीज़ी भी सहता है
मानो अंतर्मन में सिसकना ही नियति हो
चौकठ दर चौकठ अस्तित्व तलाशते 
उस लड़के से मुझें घोर सहानुभूति है,
उसकी यात्रा मुझें अपनी सी लगती है! कोई तो ठौर मिले(कविता)


वो भी सुकुवार पैदा हुआ
ज़मीन पर लोटकर वो चीज़ो के
ख़ातिर जिद कर कर के अपने होने
का एहसास कराता है
जैसे जैसे उम्र बढ़ रही है