सूरज ने अपनी आग से तपा दिया है सबको, हवा ने अहमियत अपनी जता दिया है सबको, नदियाँ, तालाब,खेत सब सूखे जा रहे है, प्रकृति ने गुस्सा अपना दिखा दिया है सबको, अब तो समझो आँखे खोलो-पेड़ो पौधों को न तोड़ो, जंगल झिलोँ को न छेड़ो,नदियों का न रुख मोड़ो, कुछ कुछ समझों कुछ तो जानो, इन संकेतो को पहचानो, प्रकृति से प्यार करो,अपनों जैसा साथ करो, ये भी हमसे प्यार करेगी,अपनों से ज्यादा लाढ् करेगी, खुशियो से श्रृंगार करेगी,सबको लेके साथ चलेगी।। @निशि की कलम से ।। गुस्सा प्रकृति का.... #गुस्सा #सूरज #दिन #गर्मी #दुख #सिंगार #खूबसूरत #प्रकृति #tree #पेड़ #आस्मान #बादल #angary #day #nature #सोच #think #poetry #कविता #नदिया #तालाब #खेत #सूखा #झील #हवा #संकेत #आग #Nojotopost #Nojotovoice #nojotohindi #sky #river