#सपनो_की_दुनिया कभी तुमने किसी को अपने इतना करीब महसूस किया है की जैसे वो तुम में ही कहीं बसा हो, की जैसे उसके चले जाने के डर से नींद ही उड़ जाए? कोई ऐसा जिन्दगी में जिसके खोने भर के ख्याल से ही एक सनसनाहट पूरे बदन में दौड़ जाए? कोई ऐसा जिसके ना होने से तुम्हारी ये जिन्दगी को आगे बढ़ाना मुश्किल है, जिन्दगी तो शायद जैसे तैसे कट जाएगी पर जीवन के उस अंतिम पढ़ाव में कहीं न कहीं ये लगेगा अफसोस रहेगा, की वो एक जो चला गया अगर वो साथ होता तो जिन्दगी आज शायद कुछ और ही होती।। ऐसा लगना सोचना तक बहुत दर्दनाक एहसास दिला जाता है, पर जिन्दगी है ये कब कहां क्या दिखाएगी किसी को नहीं पता, इसके गर्भ में क्या छुपा है कोई नहीं जानता है।। मैं तो रोज सपने में जीता हूं, महसूस करता हूं और खुश होता हूं सुकून से बैठता हूं, की कम से कम हकीकत में ना सही स्वप्नों की दुनियां में तो हम साथ हैं.. तुम्हें पता है ना की हम रोज मिलते है उन स्वप्नों की दुनियां में जहां इस बनावटी दुनिया का कुछ भी नहीं होता हमारे पास, बस होता है निश्चल सा हमारा प्रेम।। मैं तो बस एक टक तुम्हे देखते रहना चाहता हूं, बस तुम्हारे इन हाथों को अपने हाथ में लेके बैठे रहना चाहता हूं, की अब तो बस मैं चाहता हूं की मैं नींद में ही रहूं युग युगांतर तक तुम्हारे साथ.. ताकि जो पल छूट गए जो वक्त गुजर गया पर हम न मिल पाए न बैठ पाए साथ, वो पल वो हर क्षण मैं जी पाऊं रोज सिर्फ तुम्हारे साथ।। कभी कभी लगता है की तुम्हारे बिना ये जिन्दगी किसी काम की रही ही नहीं...☺️😞😒 #मन_में_एकाएक ❤️ #सादर_आभार 🙏🙏 #शिव ©Shivendra Gupta 'शिव' #udas