सुनो! गर किसी को उसका पता मिले तो मुझे भी बताना । मेरी खुशियां शायद बिना बताए कही दूर चली गई है, न जाने की खबर की और न रहने का ठौर बताया, बस रात के अंधेरे में गुमसुम सी जाने कहाँ गुम हो गई। आज भी हर रोज दरवाज़े पर बाट जोह रही हूँ उसकी, कहाँ है, कैसी है, कब लौट कर आएंगी मेरी ये नन्ही खुशियां । सुन रहे हो न! गर मेरी खुशियों का कोई पता मिले, तो मुझे आकर जरूर बताना... ©Rooh_Lost_Soul #lonely #nojoto #nojotohindi #RoohLostSoul #Basyunhi🌼 #undefinedlove #WriteDilSe🌼