काश ऐसा हो के तुम आओ, तुम्हे बाहों में भर कर अपना दर्द दिखा सके, तुम्हे बता सके की कितने अधूरे है हम तुम्हारे बिना, काश ऐसा हो तुम समझ पाओ मेरी तड़प को, कितना तन्हा वक्त बिताया है तेरे बिना। ♥️ Challenge-883 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।