इधर से हिमालय उधर हिन्द सागर ये तारों सितारों का पहरा रहा है, कहीं शान में तेरी जंगल खड़े हैं हिफ़ाज़त में प्यासा ये सहरा रहा है, किसी ने खड़ग से किसी ने क़लम से दिया ख़ून सबने बराबर बराबर, सभी के लहू की बदौलत तिरंगा वो देखो सरे बाम लहरा रहा है।— % & #तिरंगा #tiranga #yqtiranga #yqindependence #independenceday #sanubanu