यह संसार बुराई को शीघ्र हज़म कर लेता है बनिस्पत अच्छाई के, तभी तो किसी की बुराई सुनकर तत्काल विश्वास कर लेता है पर अच्छाई या प्रशंसा सुनकर उसका दिल ही नहीं मानता!! ©अंजलि जैन #यह संसार...#१९.१०.२० #Drops