Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुश्किल होता है पता लगाना कि आखिर तुम बने क

White मुश्किल होता है पता लगाना 
कि आखिर तुम बने किस लिए हो
कि आखिर तुम इस दुनिया में आए किस लिए हो
पर जब ब्रह्माण्ड तुम्हे खुद संकेत देता है 
और तुम्हे पता लगता है तुम इस दुनिया में आए क्यू हो 
फिर और कुछ नही दिखता है
बाकी सब कुछ धुंधला पढ़ जाता है
तुम्हे अपना लक्ष्य साफ दिखने लग जाता है।



हर किसी का कोई ना कोई लक्ष्य है
जो इस दुनिया में कुछ न कुछ महत्वपूर्ण योगदान देने आया है
बस हिम्मत करके इस लक्ष्य को पहचानना है
और उस लक्ष्य पर निरंतर प्रयास करना है।

©krishanpriya #destiny 
#dream 
#Future
White मुश्किल होता है पता लगाना 
कि आखिर तुम बने किस लिए हो
कि आखिर तुम इस दुनिया में आए किस लिए हो
पर जब ब्रह्माण्ड तुम्हे खुद संकेत देता है 
और तुम्हे पता लगता है तुम इस दुनिया में आए क्यू हो 
फिर और कुछ नही दिखता है
बाकी सब कुछ धुंधला पढ़ जाता है
तुम्हे अपना लक्ष्य साफ दिखने लग जाता है।



हर किसी का कोई ना कोई लक्ष्य है
जो इस दुनिया में कुछ न कुछ महत्वपूर्ण योगदान देने आया है
बस हिम्मत करके इस लक्ष्य को पहचानना है
और उस लक्ष्य पर निरंतर प्रयास करना है।

©krishanpriya #destiny 
#dream 
#Future
priyasaini2891

krishanpriya

Bronze Star
New Creator