White मुश्किल होता है पता लगाना कि आखिर तुम बने किस लिए हो कि आखिर तुम इस दुनिया में आए किस लिए हो पर जब ब्रह्माण्ड तुम्हे खुद संकेत देता है और तुम्हे पता लगता है तुम इस दुनिया में आए क्यू हो फिर और कुछ नही दिखता है बाकी सब कुछ धुंधला पढ़ जाता है तुम्हे अपना लक्ष्य साफ दिखने लग जाता है। हर किसी का कोई ना कोई लक्ष्य है जो इस दुनिया में कुछ न कुछ महत्वपूर्ण योगदान देने आया है बस हिम्मत करके इस लक्ष्य को पहचानना है और उस लक्ष्य पर निरंतर प्रयास करना है। ©krishanpriya #destiny #dream #Future