लूट गया है जो , वो संसार ना माँग.. प्यार कर , पर प्यार ना माँग...!! ये पा लेने की ज़िद ही तो मौत है , उसे सब पता है इतना ही बहोत है बस देता रह , उससे कोई उपहार ना माँग, प्यार कर , पर प्यार ना माँग...!! जिसे अपना मान लिया ,उसे गवाया नही जा सकता, वो तेरा रब है , उसे पाया नही जा सकता, उसकी इबादत कर , कोई अधिकार ना माँग, प्यार कर , पर प्यार ना माँग..!! उसका जो भी दिलबर है ,उसे रहने दे , सच , झूठ जो भी कहे , उसे कहने दे , सच्चाई की मोहर का अखबार ना माँग ... प्यार कर ,पर प्यार ना माँग...!! ©Ankit Kamboj #L♥️ve #Mobbhat #Isq #ankitkamboj #fullmoon