Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत कुछ बचा है जीवन में, अभी तक मैंने ताजमहल नही

बहुत कुछ बचा है जीवन में,

अभी तक मैंने ताजमहल नहीं देखी, 
उस नए कवि की किताब नहीं पढ़ी,
पहाड़ों की ओर नहीं गयी
समुन्दर को देख उसे आसमान से नहीं तौला,
हवाई जहाज से नीचे नहीं झांका
बादलों को खा कर उनका स्वाद नहीं जाना

और 
तुम्हें नहीं बताया कि 
तुमसे मैं अबतलक प्रेम में हूँ। 

खैर,
तुम्हें बतला देने के बाद 
क्या कुछ ही बच जाएगा जीवन मे करने को।।

©PRIYANKA GUPTA(gudiya)
  #AkeleBaitha #copy #myfriendpage #nojoto🖋️🖋️  Kajal Singh [ ज़िंदगी ] Gurpreet sivia(ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿਵੀਆ) Anshu writer Sethi Ji R Ojha  Mahi Ganesha.^_^... @_सुहाना सफर_@ (Mukesh) RJ09 काव्यार्पण Asif Hindustani Official