Nojoto: Largest Storytelling Platform

सच मे कितनी मजबूर होती है , बेटीयां मां बाप कही

सच मे 
कितनी मजबूर होती है , बेटीयां 
मां बाप कही भी करा देते है शादियां 
ना पूछते है उनकी पसंद , 
ना पूछते है उनकी मर्जी
सच में अपनी खुशी को मार देती है बेटीयां 
मां बाप की खुशी के लिए , हार जाती है बेटीयां 
नारी शक्ति भी महान है ना,  
बिना कुछ सोचे मान जाती है बेटीयां 
सच में कितनी मजबूर होती है बेटियां 
महान है , मेरा भारत 
होते है कई मां बाप जो बोझ समझते है अपनी बेटीयां
नो डिमांड पे खुश होकर कही भी करा देते है शादियां
सच में अपनी खुशी को मार देती है  बेटीयां
सच में न कितनी मजबूर होती है बेटियां 
जिंदगी का भी एक अजीब ही किस्सा है , 
बोझ लगती है बेटीयां, बोझ लगती है बेटीयां 😔🥺😔🥺😔🥺😔🥺

©Mr. Tiwari Ji
  सच में

सच में #ज़िन्दगी

27 Views