Nojoto: Largest Storytelling Platform

कविता: शब्द  विचारों की अभिव्यक्ति, अभिव्यक्त करन

कविता: शब्द 

विचारों की अभिव्यक्ति,
अभिव्यक्त करने की शक्ति,
सब कुछ है इन शब्दों में
और इनके ताने बाने में ,
चेहरे के पटल पर उभरे अबोले शब्द,
कभी शब्दों को ज़ुबाँ  मिल जाती है,
कभी ज़ुबाँ को शब्द नहीं मिल पाते,
थक से गये हैं ये चार-पाँच मानी ढोते-ढोते,
कभी कोई सुनता है इन्हें तो कभी नहीं,
कभी कोई समझता है इन्हें तो कभी नहीं,
कितने भाव है इन शब्दों में,
अभाव तो बस इन्हें समझने वालों का है …

©Ashish Thakur Akela' एक कविता 'शब्द' आप सभी के लिए!!☺️☺️
#AWritersStory #writer #writers #2words #shabd #शब्द #words #nojotohindi #nojotourdu #Nojoto
कविता: शब्द 

विचारों की अभिव्यक्ति,
अभिव्यक्त करने की शक्ति,
सब कुछ है इन शब्दों में
और इनके ताने बाने में ,
चेहरे के पटल पर उभरे अबोले शब्द,
कभी शब्दों को ज़ुबाँ  मिल जाती है,
कभी ज़ुबाँ को शब्द नहीं मिल पाते,
थक से गये हैं ये चार-पाँच मानी ढोते-ढोते,
कभी कोई सुनता है इन्हें तो कभी नहीं,
कभी कोई समझता है इन्हें तो कभी नहीं,
कितने भाव है इन शब्दों में,
अभाव तो बस इन्हें समझने वालों का है …

©Ashish Thakur Akela' एक कविता 'शब्द' आप सभी के लिए!!☺️☺️
#AWritersStory #writer #writers #2words #shabd #शब्द #words #nojotohindi #nojotourdu #Nojoto